Patient Awareness Series: Part 3
चिकनगुनिया एक वायरस जनित रोग है, डेंगी की ही तरह यह भी एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. लेकिन डेंगी की तरह, चिकनगुनिया जानलेवा नहीं है.
मच्छर के काटने के 3 से 7 दिन बाद चिकनगुनिया के लक्षण शुरू हो जाते है.
बुखार व जोड़ों में दर्द, इसके सबसे मुख्य लक्षण हैं. अन्य लक्षणों के रूप में सिरदर्द, जोड़ों में सूजन, माँसपेशियों में दर्द व स्किन पर दाने भी उभर सकते हैं.
चिकनगुनिया जानलेवा तो नहीं है, लेकिन जोड़ों के दर्द व सूजन, कुछ मरीजों में लंबे समय तक बने रह सकते हैं.
ऐसा माना जाता है कि किसी रोगी को एक बार चिकनगुनिया होने पर दोबारा यह नहीं हो सकता.
मच्छरों से बचाव करें, पानी के भराव वाली जगहों को बंद कर दें.
किसी भी अन्य वायरल इंफेक्शन की तरह, चिकनगुनिया में भी अधिक पानी पियें. आराम करें व चिकित्सक की राय से दवा लें.
डॉ वंदना पाटनी
डॉ रविंद्र सिंह मान
शिखर होम्योपैथिक क्लिनिक
कपिल काम्प्लैक्स, मुखानी
हल्द्वानी
No comments:
Post a Comment