Dropdown Menu

Nov 19, 2022

 सभी गाँठें कैन्सर नहीं होती, बल्कि ये कहना तथ्यात्मक रुप से ज्यादा ठीक होगा कि अधिकतर गाँठे कैन्सर नहीं होती. इन्हीं गांठों में से एक प्रकार की गाँठ को सिस्ट (Cyst) कहते हैं. ये सिस्ट, शरीर के किसी भी हिस्से, अंग में बन सकती हैं. एलोपेथी चिकित्सा में सर्जरी के द्वारा ही सिस्ट हटाने का तरीका प्रचलित है.


73 वर्षीय मरीज ने 31 मार्च 2022 में छाती पर बनी 30 साल से भी ज्यादा पुरानी ऐसी ही एक सिस्ट दिखाई. यह अण्डे के आकार की एक सिबेसियस सिस्ट थी. 


4 महीने बाद 18 जुलाई 2022 को अन्ततः 30 वर्ष पुरानी ये गाँठ खत्म हो गई. 


पहले कोलाज में 31 मार्च 2022 की तस्वीरें हैं, दूसरे कोलाज में ठीक हो जाने के बाद 18 जुलाई 2022 की तस्वीरें हैं 


Dr Vandana Patni
Dr R S Mann 

Shikhar Homeopathic Clinic
Kapil Complex, K D Road
Haldwani, Nainital
Uttarakhand

Mob 9897271337


No comments: