पिछले दिनों में कोरोना संकट के बढ़ने के साथ ही कुछ होम्योपैथिक दवाएं सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही हैं. 2020 में कोविड के पहले दौर में आर्सेनिक दवा ख़ूब प्रचलित हुई थी.
इस बार Aspidosperma Q, Senega, Antim Tart, Vanadium, Justicia Q व इसी तरह कुछ और दवाऒं के नाम मीडिया में घूम रहे हैं.
ये सभी दवाएँ निश्चित रूप से कारगर दवाएँ हैं. लेकिन कब, कौनसी दवा दी जानी है, होम्योपैथी में यह फैसला करने के लिए बेहद दक्षता की जरूरत होती है. 20 साल की प्रैक्टिस के बाद हम स्वयं भी सही दवा के चुनाव में गलतियाँ कर जाते हैं.
इसलिए मेरी राय में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाने या अन्य किसी लक्षण के लिए इस या उस होम्योपैथी दवा का इस्तेमाल स्वयं न करें, किसी होम्योपैथिक चिकित्सक की मदद लें. ताकि रोगी को बेहतरीन परिणाम मिल सके.
डॉ वंदना पाटनी
डॉ रविंद्र सिंह मान
No comments:
Post a Comment